Friday, Mar 29 2024 | Time 13:23 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


शिवसेना ने की दो जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू करने की मांग

शिवसेना ने की दो जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू करने की मांग

जम्मू, 31 मई (वार्ता) शिवसेना की जम्मू-कश्मीर इकाई ने दो जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू करने की मांग की है जबकि केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने अभी तक इस वार्षिक तीर्थयात्रा के संबंध में काेई निर्णय नहीं लिया है।

शिवसेना की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मनीष साहनी ने यहां कहा, “हम पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर भ्रम की स्थिति की समाप्ति और यात्रा के लिए 15 जून से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने और दो जुलाई से यात्रा की अनुमति चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी आवश्यक सावधानियों के साथ पवित्र अमरनाथ यात्रा की अनुमति देने के लिए निर्देश जारी करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपा है।

श्री साहनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 जून से धार्मिक स्थानों को खोलने और अंतरराज्यीय यात्रा करने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि अब लगभग सभी बाधाएं खत्म हो गई है और सभी आवश्यक सावधानियों के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो जानी चाहिए।

प्रियंका जितेन्द्र

वार्ता

More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image