Friday, Apr 26 2024 | Time 04:21 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शिव सेना ने भाजपा के 43 सीटों पर चुनाव जीतने के बयान पर चुटकी ली

शिव सेना ने भाजपा के 43 सीटों पर चुनाव जीतने के बयान पर चुटकी ली

मुंबई 11 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 सीटों में से 43 सीटों पर विजय दर्ज करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के बयान ने शिवसेना ने चुटकी ली।

शिव सेना के मुखपत्र ‘सामना’ के सोमवार के संपादकीय में केन्द्र और राज्य सरकार पर राफेल सौदा के संबंध में चुटकी लेते हुए कहा “ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और आत्मविश्वास से ओतप्रोत भाजपा को प्रतीक चिह्न कमल लंदन और अमेरिका में भी खिल सकता है।”

लेख में हाल के दिनों में भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए कुछ बयानों को महज बयानबाजी करार दिया। शिव सेना ने अयोध्या शहर में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण के चल रहे विवादास्पद मुद्दे को उछाला और पूछा कि “अयोध्या में कमल क्यों नहीं खिलता?”

बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को लोकसभा में हराने के संबंध में श्री फडनवीस के बयान पर व्यंग करते कहा गया है कि इस तरह के आत्मविश्वास से भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम 548 सीटों विजय दर्ज करेगी।

image