मुंबई, 02 दिसंबर (वार्ता) गायिका शिवानी सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना फस जाईब दोसरा से रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही है।वीडियो में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव शानदार हवेली में सखियों के साथ शौक-श्रृंगार किये नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि 'राजा जी हो तोहरी रहनिया, देखि देखि डहकेला कनिया, अरे घन हमर रंग ना घोटाता, लागेला जहर लेखा पनिया, सवती पटवेला बाड़ा रोकड़ा से, तू जाके फँसबा जे ओकरा से, हमहू फसब कवनो छोकड़ा से...
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। शिवानी सिंह ने इस गाने को गाया हे।इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, संगीतकार प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रेम
वार्ता