Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवराज ने शराब की उपदुकानें न खोलने मुख्यमंत्री से किया अनुरोध

शिवराज ने शराब की उपदुकानें न खोलने मुख्यमंत्री से किया अनुरोध

भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रदेश में शराब की उपदुकानें नहीं खोलने की अपील की है।

श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से शराब की दुकानें न खोलने की अपील की है। चिट्ठी लिखकर भी अपील कर रहा हूं कि शराब की उपदुकानें खोलने का यह फैसला प्रदेश को तबाह और बर्बाद करने वाला है। यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो हम जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ मुख्यमंत्री को शराब की उपदुकानें न खोलने को लेकर लिखे पत्र को भी साझा किया। पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार के सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में दो से ढाई हजार दुकाने खुलेेंगी जिसके दूरगामी प्रतिकूल प्रभाव होंगे। उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री से शराब की उपदुकानें खोले जाने की अधिसूचना को प्रदेश हित में तत्काल वापस लेने का अनुरोध किया।

बघेल

वार्ता

image