Friday, Apr 19 2024 | Time 18:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवराज ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ली

शिवराज ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ली

भोपाल, 04 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।

श्री चौहान ने स्वयं ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। वे सुबह यहां के शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। निर्धारित गाइडलाइन के तहत वे वैक्सीन लगवानेे के बाद कुछ देर के लिए वहां पर रुके भी।

श्री चौहान ने ट्वीट में लिखा है 'आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। हमारा देश तेजी से इस वायरस से मुक्ति के पथ पर बढ़ चला है। यह हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के सघन परिश्रम और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हुआ है। आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं।'

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है 'जो वैक्सीन लगवाने की श्रेणी में है, मैं उन सभी लोगाें से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन लगवाएं और प्रदेश एवं देश को कोरोना से मुक्ति के प्रयास को गति दें। हम सबके प्रयास से ही इस महाप्रयास को सफल बनाया जा सकेगा। आइए, कदम बढ़ाएं, स्वस्थ प्रदेश एवं देश बनाएं।'

देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ था। सवा सात करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य में अब तक लगभग साढ़े नौ लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

प्रशांत

वार्ता

image