Friday, Apr 19 2024 | Time 17:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर किया शिवराज ने ट्वीट

विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर किया शिवराज ने ट्वीट

भोपाल, 29 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य के भांजे भांजियों (विद्यार्थियों) की सबसे ज्यादा चिंता उन्हें है और वे इन बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि परिस्थितियां विपरीत हैं, लेकिन हमने भी चुनौती को अवसर में बदलने का निर्णय लिया है। परीक्षा की जो तारीखें दी गई हैं, वे इसी बात को ध्यान में रखकर दी गई हैं कि किसी भी छात्र छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो।

श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य तभी खतरे में होगा, जब उनकी परीक्षा रद्द कर 'जनरल प्रमोशन' दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने इतनी मेहनत और लगन से सालभर जो पढ़ाई की है, उसकी परीक्षा होना अत्यंत आवश्यक है। उनकी परीक्षा नहीं लेकर और जनरल प्रमोशन देकर उनका आगे का जीवन बर्बाद नहीं किया जा सकता।

प्रशांत

वार्ता

image