खेलPosted at: Jul 27 2024 5:47PM शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय जोड़ी चूकी
पेरिस 27 जुलाई (वार्ता) पेरिस ओलंपिक 2024 में अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल की भारतीय जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के पदक मैच में जगह बनाने से चूक गयी।
क्वालीफिकेशन राउंड में रमिता और अर्जुन ने क्वालीफिकेशन में तीन राउंड में कुल 628.7 अंक हासिल किए और उन्हे छठे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में अन्य भारतीय जोड़ी संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही।
इसके अलावा चार अन्य भारतीय निशानेबाज मनु भाकर, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा बाद में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
प्रदीप
वार्ता