Friday, Mar 29 2024 | Time 01:54 Hrs(IST)
image
खेल


शॉर्ट को भारत दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में जगह

शॉर्ट को भारत दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में जगह

मेलबोर्न, 30 दिसंबर (वार्ता) डी आर्सी शॉर्ट को जनवरी में होने वाले भारत के संक्षिप्त वनडे दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में चोटिल सीन एबोट की जगह शामिल किया गया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी जानकारी दी है। एबोट को रविवार को सिडनी सिक्सर्स की ओर से सिडनी थंडर्स के खिलाफ सिडनी डर्बी में खेलने के दौरान चोट लगी थी। उन्होंने इस मैच में 28 रन पर दो विकेट निकाले थे, बाद में उनकी टीम विजेता बनी थी।

सीए की ओर से ट्रेवर होंस ने जारी बयान में कहा,“ सीन के लिये यह काफी दुखद क्षण है जो आईसीसी टी-20 विश्वकप से पहले हमारे सीमित ओवर प्रारूप का अहम हिस्सा थे। शार्ट को हमने टीम में शामिल किया है जो एक अन्य ऑलराउंड स्पिन विकल्प हैं, जिनके साथ एश्टन एगर और दुनिया के चार सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ खेलेंगे जिसमें एडम जम्पा भी हैं।”

उन्होंने कहा,“ शार्ट की कहीं भी बल्लेबाजी करने की क्षमता और रिकार्ड बेहतरीन है जो टीम के लिये काम आयेगा।” आस्ट्रेेलिया की अोर से वर्ष 2014 में एकमात्र वनडे खेलने वाले एबोट के तीन से चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहने की संभावना है।

बिग बैश लीग की तीन पारियों में शार्ट ने होबार्ट हरिकेंस की ओर से दो अर्धशतक बनाये हैं। उन्होंने 127.65 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाये हें। उन्होंने 2018 में चार वनडे खेले थे जिसमें आखिरी उन्होंने नवंबर 2018 में खेला था।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई, 17 जनवरी को राजकोट में दूसरा मैच तथा 19 जनवरी को बेंगलुरू में तीसरा मैच खेला जाएगा।

प्रीति

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image