Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


परिहार से मादक पदार्थ खरीदता था शौविक: एनसीबी

परिहार से मादक पदार्थ खरीदता था शौविक: एनसीबी

मुंबई, 05 सितंबर (वार्ता) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी मादक पदार्थों की तस्करी की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने खुलासा किया है कि मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती गिरफ्तार किये गये तस्कर अब्दुल बासित परिहार से गांजा और मारिजुआना खरीदता था और इसके लिए गूगल पे अकाउंट के जरिये भुगतान करता था।

मुंबई की एक अदालत में परिहार की पेशी के दौरान एनसीबी ने यह खुलासा किया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच शुरू करने के बाद एनसीबी को यह जानकारी मिली। सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाये गये थे।

अदालत ने परिहार को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद सुशांत की मौत की जांच में शामिल होने वाली एनसीबी तीसरी केंद्रीय एजेंसी है।

एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये एक और तस्कर जैद विलात्रा ने ब्यूरो को दिए अपने बयान में खुलासा किया कि परिहार ‘रिसीवर’ का काम करता था और उसके पास से गांजा या मारिजुआना लिया करता था।परिहार ने अपने बयान में बताया है कि वह शौविक के निर्देशों के अनुसार विलात्रा और फरार आरोपी कैजान इब्राहिम से मादक पदार्थ खरीदता था और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के पास भेजता था।

यामिनी, संतोष

जारी वार्ता

image