Friday, Apr 26 2024 | Time 01:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी की प्रशंसा के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद को कारण बताओ नोटिस

मोदी की प्रशंसा के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद को कारण बताओ नोटिस

तिरुवनंतपुरम, 01 जून (वार्ता) केरल कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अब्दुल्लाकुट्टी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करके विवाद पैदा करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

केपीसीसी ने श्री अब्दुल्लाकुट्टी से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा है कि क्यों नहीं उनके उस फेसबुक पोस्ट के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए जिसमें कहा गया है कि श्री मोदी ने अपने शासन में गांधीवादी मूल्यों को अपनाया जिसने उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने में मदद की। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट मेें कहा,“ श्री मोदी ने राष्ट्रपिता गांधी के उन शब्दों का पालन किया जिसमें किसी नीति के विकास के समय आपको देश के सबसे गरीब का चेहरा देखने की बात कही गयी थी।”

उन्होंने यहां तक कहा कि श्री मोदी के विकास कार्यक्रमों तथा स्वच्छ भारत और उज्ज्वला याेजना जैसी योजनाओं ने समाज के गरीब वर्गाें का समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के विकास एजेंडे की व्यापक स्वीकार्यता ने उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई।

गौरतलब है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद रहते हुए भी श्री अब्दुलकुट्टी ने नरेंद्र मोदी नीत गुजरात सरकार की बढ़ाई की थी जिसके कारण उन्हें वर्ष 2009 में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। बाद में वह माकपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये तथा वर्ष 2011 से 2014 तक केरल विधानसभा के सदस्य रहे।

श्री अब्दुल्लाकुट्टी ने दावा किया कि उनकी प्रतिक्रिया श्री मोदी के प्रगतिशील कदमों को लेकर थी, पर प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरण समेत पार्टी के कई नेताओं ने कहा कि श्री मोदी की पार्टी नेताओं की ओर से सराहना किया जाना पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी।

कांग्र्रेस के मुखपत्र ‘विक्षानम’ ने अपने संपादकीय में भी पूर्व सांसद के बयान के विरोध में लिखा है।

संजय.श्रवण

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image