मनोरंजनPosted at: Aug 12 2024 8:30PM सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के प्रदर्शन के तीन साल पूरे
मुंबई, 12 अगस्त (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के प्रदर्शन के तीन साल पूरे हो गए हैं।
फिल्म शेरशाह, 12 अगस्त 2021 को रिलीज़ हुई थी।यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है।इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।शेरशाह के प्रदर्शन के तीन साल पूरे हो गए हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म शेरशाह के सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह सेना की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा शेरशाह को तीन साल हो गए। कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाना मेरे करियर के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक रहा, पर्दे पर एक महान नायक की कहानी को जीवंत किया गया। नतीजतन 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल जूरी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। उनके परिवार से मिलना इस यात्रा को और भी यादगार बना देता है। एक असली नायक की विरासत और हमने जो यादें संजोई उसका जश्न मनाने के लिए यहां है।
प्रेम
वार्ता