Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सिद्दीकी की हत्या दुनिया को हिंसा, आतंकवाद से बचने का संदेश: स्टालिन

सिद्दीकी की हत्या दुनिया को हिंसा, आतंकवाद से बचने का संदेश: स्टालिन

चेन्नई 16 जुलाई (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अफगानिस्तान विशेष बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच संघर्ष के दौरान नामी भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के मारे जाने पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कि कहा कि उनका निधन दुनिया को एक बार फिर हिंसा और आतंकवाद से बचने का संदेश देता है।

फोटो पत्रकार सिद्दीकी रॉयटर्स समाचार एजेंसी के लिए काम करते थे। वह पिछले कुछ दिनों से कंधार में सुरक्षाबलों और तालिबानी आंतकवादियों के बीच झड़पों को कवर कर रहे थे।

श्री स्टालिन ने अपने शोक संदेश में कहा, “मुझे दानिश सिद्दीकी की असामयिक मृत्यु से गहरा दुख हुआ है, जिन्होंने अपने कैमरे के लेंस के माध्यम से महामारी और मानवीय संकटों की तबाही को दिखाया था।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन दुनिया को एक बार फिर हिंसा और आतंकवाद से दूर रहने का संदेश देता है।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image