Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दिग्विजय पहुंचे सीहोर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश

दिग्विजय पहुंचे सीहोर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश

सीहोर, 30 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजधानी भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने सीहोर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर मत्था टेका।

कल यहां पहुंचे श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि श्री मोदी पाकिस्तान गए, वहां के पीएम से गले मिले, पाक की जांच एजेंसी आईएसआई को जांच के लिए पठानकोट बुलाया। उन्होंने कहा कि एक ओर तो वे पाक का विरोध करवाते हैं, दूसरी और पाक को पत्र लिखवाते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए श्री मोदी कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आतंकी मसूद अजहर को छोड़ा, कांग्रेस ने तो हमेशा शहादत दी है।

उन्होंने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अवैध खनन में लिप्त होने का भी आरोप लगाया।

श्री सिंह ने कहा कि जब विपक्ष समाप्त हो जाता है तो प्रजातंत्र समाप्त हो जाता है। भाजपा की 'हिटलरी मनोवृत्ति' प्रजातंत्र की विरोधी है।

उन्होनें संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने कभी हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, सिर्फ संघी आतंकवाद कहा है।

सं गरिमा

वार्ता

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image