खेलPosted at: Jul 19 2018 10:12PM Shareदिव्या को रजत, रीना और करुणा को कांस्यनयी दिल्ली, 19 जुलाई (वार्ता) भारत की दिव्या काकरान ने यहां केडी जाधव स्टेडियम में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं के 68 किग्रा वर्ग में गुरूवार को रजत पदक जीत लिया जबकि रीना ने 55 किग्रा वर्ग में कांस्य और करुणा ने 76 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। दिव्या का स्वर्ण पदक के लिए किर्गिजिस्तान की मीरीम झुमानाजारोवा से मुकाबला था लेकिन उन्हें 0-11 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रीना ने उज्बेकिस्तान की खोदीचा नाजीमोवा को 8-2 से हराकर कांस्य पदक जीता जबकि करुणा ने मंगोलिया की ओयूनबागना बाचूलू को 10-0 से शिकस्त देकर भारत को कांस्य पदक दिलाया। 50 किग्रा में शिवानी पवार को उज्बेकिस्तान की मारिना जाकशेवस्काया ने कांस्य पदक मुकाबले में 3-2 से हराया। संगीता भी 59 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में चीन की जुआन जुआन शी से 5-10 से हार गयीं।