खेलPosted at: Jul 31 2024 4:31PM सिंधु, कुबा को हराकर बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में
पेरिस 31 जुलाई (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला एकल ग्रुप एम मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
आज यहां ला चैपल एरिना में खेले गये मुकाबले में सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा के खिलाफ पहला गेम शुरू करने के लिए लगातार आठ अंक हासिल किए। सिंधु ने पहले गेम में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5 से हराया। एस्टोनियाई शटलर ने दूसरे गेम में सिंधु को कड़ी टक्कर दी। लेकिन वह सिंधु आक्रामक खेल का मुकाबला नहीं कर सकीं। सिंधु ने दूसरे गेम में कुबा पर 21-10 से जीत दर्ज की। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 34 मिनट तक चले मैच कुबा को हराया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला यूथ ओलंपिक चैंपियन ही बिंगजियाओ से हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सिंधु ने राउंड मुकाबलों में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को हराया था।
राम
वार्ता