Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
खेल


कड़े संघर्ष में जीतीं सिंधू, फिर यामागुची की चुनौती

कड़े संघर्ष में जीतीं सिंधू, फिर यामागुची की चुनौती

टोक्यो, 25 जुलाई (वार्ता) पांचवीं वरीय भारत की पीवी सिंधू ने 750,000 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरूवार को कड़े संघर्ष में गैर वरीय घरेलू खिलाड़ी आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से पराजित कर महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

स्टार शटलर सिंधू को हालांकि ओहोरी के खिलाफ एक घंटे एक मिनट में जाकर जीत मिली। पहला गेम 11-21 से हारने के बाद सिंधू ने अगले दोनों गेम फिर आसानी से जीते। सिंधू ने इस जीत के साथ ओहोरी के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 8-0 पहुंचा दिया है। भारतीय शटलर को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये अपने से ऊंची चौथी वरीय जापान की अकाने यामागुची की चुनौती का सामना करना होगा।

पांचवीं रैंकिंग की सिंधू हालांकि अपने से ऊंची रैंकिंग वाली विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ करियर के 15 मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज कर चुकी हैं और उनका 10-5 का बेहतरीन रिकार्ड है। लेकिन गत सप्ताह हुये इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में उन्हें यामागुची से हारकर इस वर्ष के अपने पहले खिताब से वंचित होना पड़ा था और अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये भी उन्हें जापानी खिलाड़ी को उसी के घर में हराने की चुनौती रहेगी।

भारत के बी साईं प्रणीत ने के पुरूष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन एच एस प्रणय दूसरे दौर का मुकाबला हारकर बाहर हो गये। प्रणीत ने दूसरे राउंड में जापान के कांता सूनेयामा को लगातार गेमों में 21-13, 21-16 से 45 मिनट में हराया।

प्रणीत का अब क्वार्टरफाइनल में 18वीं रैंकिंग के इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्ताे से मुकाबला होगा जिनका भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ 2-1 का करियर रिकार्ड है। टॉमी ने दो वर्ष पूर्व आस्ट्रेलियन ओपन में प्रणीत को हराया था।

प्रणय को डेनमार्क के रामसुम गेमके ने 21-9, 21-15 से 47 मिनट में पराजित कर दिया, यह दोनों खिलाड़ियों के बीच यह करियर का पहला मैच था। प्रणय ने पहला गेम आसानी से हारने के बाद दूसरे गेम में जरूर संघर्ष किया लेकिन उन्होंने हथियार डाल दिए।

पुरूष युगल में 18वीं रैंकिग के सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को दूसरे दौर में 304वीं रैंकिंग की चीनी जोड़ी को हराने में 53 मिनट तक चले तीन गेमों तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने चीन के हुआंग काई शियांग और लियू चेंग की जोड़ी को 15-21, 21-11, 21-19 से पराजित किया। भारतीय जोड़ी अब क्वार्टरफाइनल में दूसरी वरीय जापान के ताकेशी कामुरा और कीगो सोनोडा के खिलाफ उतरेंगे। विश्व में तीसरी रैंकिंग की जापानी जोड़ी का सात्विकसेराज-चिराग के खिलाफ 2-0 का करियर रिकार्ड है।

मिश्रित युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चौथी सीड थाईलैंड की जोड़ी डेचापोल पुवारानुकरोह और सप्तसिऱी तेरातनचई ने 39 मिनट में 21-16 21-17 से हराया।

 

More News
बेजोड़ है शाहरुख,उनके साथ काम करना सबसे सुखद: गंभीर

बेजोड़ है शाहरुख,उनके साथ काम करना सबसे सुखद: गंभीर

20 Apr 2024 | 7:49 PM

कोलकाता, 20 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर गौतम गंभीर ने शनिवार को शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम का मालिक बताते हुये कहा कि उनके साथ काम करना सबसे सुखद अनुभव रहा है।

see more..
मेरा फोकस 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पर : प्रीति दुबे

मेरा फोकस 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पर : प्रीति दुबे

20 Apr 2024 | 7:40 PM

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (वार्ता) तेज तर्राक फॉरवर्ड प्रीति दुबे का कहना है कि उनका लक्ष्य 18 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना और 2028 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में देश के लिये पदक लाना है।

see more..
धोनी को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत: लारा

धोनी को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत: लारा

20 Apr 2024 | 7:37 PM

लखनऊ 20 अप्रैल (वार्ता) वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायल लारा का मानना है कि 42 साल की उम्र में महेन्द्र सिंह धोनी जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसको देखते हुये टीम प्रबंधन को उन्हे ऊपर क्रम में भेजने पर विचार करना चाहिये।

see more..
टी20 महिला विश्व कप से युवाओं के लिये चयन के दरवाजे खुले: नाइट

टी20 महिला विश्व कप से युवाओं के लिये चयन के दरवाजे खुले: नाइट

20 Apr 2024 | 7:36 PM

लंदन, 20 अप्रैल (वार्ता) इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट की चाहत है कि साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 से पहले इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर टीम में चयन के लिये आगे आयें।

see more..
image