राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Oct 29 2024 8:13PM जम्मू-कश्मीर विस कार्यवाही में सिन्हा के अभिभाषण पर चर्चा रहेगी हावी
श्रीनगर, 29 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र चार नवंबर से शुरु होगा और इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण पर चर्चा हावी रहेगी।
विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को सदन के पहले सत्र के बारे में जानकारी दी, जिसमें सत्र चार नवंबर से शुरू होगा। पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव और सदन में उपराज्यपाल के संबोधन से होगी। उसी दिन पूर्ववर्ती विधानसभा के पिछले सत्र के बाद से दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
छह और सात नवंबर को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद आठ नवंबर को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और उसका जवाब होगा।
संजय, उप्रेती
वार्ता