Sunday, Jan 26 2025 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चेन्नई में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी की लैपटाप विनिर्माण इकाई चालू

चेन्नई में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी की लैपटाप विनिर्माण इकाई चालू

चेन्नई, 11 जनवरी (वार्ता) सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी की सालाना एक लाख लैपटाप विनिर्माण क्षमता की यहां स्थापित अत्याधुनिक लैपटॉप असेंबली लाइन शुरू कर दी गयी है। यह परियोजना लैपटॉप और मोबाइल क्षेत्र के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन पीएलआई 2.0 के तहत स्वीकृत परियोजनाओं में से एक है।

इसे देश में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देखा जा रहा है।

शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मद्रास निर्यात प्रोसेसिंग जोन (एमईपीजेड) में स्थित इस कारखाने का केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल उद्घाटन इसकी निर्माण क्षमता एक-दो साल में 10 लाख लैपटाप तैयार करने की हो जायेगी। सिरमा एसजीएस वर्तमान में चेन्नई में चार विनिर्माण इकाइयों का संचालन करती है, जिसकी यूनिट तीन में अब लैपटॉप उत्पादन शुरू हो गया है।

श्री वैष्णव ने इस अवसर पर कहा, “ हमें यह सुनिश्चित करने के लिये सावधानीपूर्वक काम करना चाहिये कि आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के हिस्से-पुर्जे बनाने का पारिस्थिकी तंत्र भी भी विकसित हो। उन्होंने कहा कि इससे न केवल भारत के लिये एक बड़ी विकास कहानी को आगे बढ़ायेगा, बल्कि ये आत्मनिर्भर भारत के हमारे विजन के अनुरूप

भी होगा। ”

सिरमा एसजीएस ने उच्च गुणवत्ता वाले लैपटॉप के निर्माण के लिये ताइवान की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रो-स्टार इंटरनेशनल (एमएसआई) के साथ साझेदारी की है, जो घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगी। इस सुविधा से वित्त वर्ष 26 तक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में 150-200 विशेष नौकरियों के सृजित होने का अनुमान है, जिससे तमिलनाडु की क्षेत्रीय और भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था दोनों पर काफी असर पड़ेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें विनिर्मित लैपटॉप अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानदंडों को पूरा करेंगे तथा भारत की उभरती तकनीकी और विनिर्माण क्षमता को प्रदर्शित करेंगे।

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। इस क्षेत्र का उत्पादन 2014 में 2.4 लाख करोड़ रुपये के बराबर था जो बढ़कर 2024 में 9.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

देश में अकेले मोबाइल विनिर्माण सालाना 4.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस समय भारत में उपयोग किये जाने वाले 98 प्रतिशत मोबाइल फोन अब भारत में निर्मित किये जा रहे हैं और स्मार्टफोन भारत से निर्यात की जाने वाली चौथी सबसे बड़ी वस्तु बन गयी है।

तमिलनाडु इलेक्टॉनिक विनिर्माण का एक प्रमुख केंद्र है। राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के तहत इस मंत्रालय से समर्थित 47 से अधिक विनिर्माण इकाइयां हैं। केंद्र की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी है, जहां पीएलआई 2.0 के तहत स्वीकृत 27 इकाइयों में से सात इकाइयां यहीं स्थित हैं। इस पहल के तहत पहली इकाई का उद्घाटन कल किया गया।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
विदेशी मुद्रा भंडार 1.9 अरब डॉलर घटकर 623.9 अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार 1.9 अरब डॉलर घटकर 623.9 अरब डॉलर

26 Jan 2025 | 1:15 PM

मुंबई 26 जनवरी (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट होने से 17 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.9 अरब डॉलर घटकर 623.9 अरब डॉलर पर आ गया।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

26 Jan 2025 | 12:22 PM

नयी दिल्ली 26 जनवरी (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
केंद्रीय बजट और फेड की बैठक के निर्णय तय करेंगे बाजार की चाल

केंद्रीय बजट और फेड की बैठक के निर्णय तय करेंगे बाजार की चाल

26 Jan 2025 | 1:15 PM

मुंबई 26 जनवरी (वार्ता) वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझान, विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली और कुछ प्रमुख कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम के दबाव में बीते सप्ताह आधी फीसदी गिरे घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा से तय होगी।

see more..
भारत-इंडोनेशिया भागीदारी: एएमएफआई और एएमआईआई ने की साझेदारी

भारत-इंडोनेशिया भागीदारी: एएमएफआई और एएमआईआई ने की साझेदारी

25 Jan 2025 | 9:56 PM

नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) और एसोसियासी मैनेजर इन्वेस्टासी इंडोनेशिया (एएमआईआई), इंडोनेशियाई निवेश प्रबंधक संघ ने आज यहां एक समझौता किया।

see more..
लाइव  हिंदुस्तान पर कीजिए क्रेडिट स्कोर चेक

लाइव हिंदुस्तान पर कीजिए क्रेडिट स्कोर चेक

25 Jan 2025 | 8:39 PM

नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) लाइव हिंदुस्तान ने सी आर आई एफ हाई मार्क के साथ मिलकर अपने पाठकों के लिए फ्री क्रेडिट स्कोर सर्विस की घोषणा की है।

see more..
image