दरभंगा 16 जुलाई (वार्ता) बिहार की दरभंगा पुलिस ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की आज हुई हत्या के मामले की छानबीन के लिए विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन कर दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ जला रेड्डी ने मंगलवार को यहां बताया कि 16 जुलाई को बिरौल थाना को सूचना मिली कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में कर दी गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल एवं तकनीकी कोषांग घटनास्थल पर पहुंचे।
श्री रेड्डी ने बताया कि इस घटना के सफल उद्भेदन के लिए दरभंगा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग, दरभंगा शामिल हैं।
(संपादक, कृपया पूर्व प्रेषित से जोड़ लें)
सं. सूरज
वार्ता