Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:38 Hrs(IST)
image
राज्य


एसआईटी की पूछताछ के बाद कांग्रेसी विधायक रिहा

एसआईटी की पूछताछ के बाद कांग्रेसी विधायक रिहा

बेंगलुरु16 जुलाई (वार्ता) आईएमए घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रोशन बेग को हिरासत में लेने और 12 घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिहा कर दिया है।

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री श्री बेग को सोमवार को एसआईटी ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हिरासत में ले लिया जब वह विशेष विमान से मुंबई जा रहे थे। एसआईटी ने उन्हें इस मामले में 19 जुलाई को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

एसआईटी कार्यालय से बाहर आने के बाद श्री बेग ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें 15 जुलाई को एसआईटी के समक्ष पेश होने का नोटिस मिला था लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मैंने 25 जुलाई तक के लिये समय मांगा था। उन्होंने उनके आग्रह को ठुकराते हुए हिरासत में ले लिया गया। मुझे इस संबंध में कोई दिशानिर्देश नहीं दिये गये है कि मैं कहीं भी आ जा सकता हूं। मेरी बेंगलुरु छोड़कर बाहर जाने की कोई योजना नहीं है। एसआईटी का मुझे हिरासत में लेना राजनीतिक साजिश है।

राम टंडन

वार्ता

image