Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एसआईटी दो हफ्ते प्रगति रिपोर्ट पेश करे: हाईकोर्ट

एसआईटी दो हफ्ते प्रगति रिपोर्ट पेश करे: हाईकोर्ट

नैनीताल 26 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के करोड़ों रुपये के कथित समाज कल्याण छात्रवृत्ति घोटाला मामले में उच्च न्यायालय ने विशेष जांच दल (एसआईटी) को दो सप्ताह के अंदर मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

देहरादून निवासी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र जुगरान की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की युगलपीठ ने मंगलवार को ये निर्देश जारी किये। अदालत ने एसआईटी के प्रभारी मंजूनाथ को दो सप्ताह के अंदर मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये हैं। अदालत ने एसआईटी से पूछा है कि मामले में जांच कहां तक पहुंची है और पूरे मामले में अभी तक क्या प्रगति हुई है, इस संबंध में रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है।

याचिकाकर्ता की ओर से एक जनहित याचिका दायर कर इस मामले को चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ता की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति मामले में करोड़ों रुपये की आर्थिक अनियमितता की बात कही गयी है। याचिकाकर्ता की ओर से आगे कहा गया कि आर्थिक अनियमितता वर्ष 2003 से 2016 के बीच प्रकाश में आया है। विशेष रूप से प्रदेश के उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिलों में आर्थिक गड़बड़ी हुई है।

याचिकाकर्ता की ओर से इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की गयी थी। बाद में सरकार ने जनवरी में इस मामले की जांच के लिये नयी एसआईटी का गठन कर दिया था। सरकार ने पहले से गठित एसआईटी के प्रभारी मंजूनाथ का स्थानांतरण कर दिया था। अदालत के हस्तक्षेप के बाद मामले की जांच मंजूनाथ के नेतृत्व वाली एसआईटी को ही सौंपी गयी। इसके बाद इस मामले की जांच में काफी तेजी आयी है।

अदालत ने इससे पहले सरकार को 11 फरवरी को जांच इस मामले की जांच रिपोर्ट अदालत में पेश करने के निर्देश दिये थे। सरकार की ओर से इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट अदालत में पेश की गयी। जिसमें आशंका जतायी गयी थी कि लगभग 500 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति घोटाला छह राज्यों में फैला है।

 

More News
पाटिल ने आयोग से मोदी के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की

पाटिल ने आयोग से मोदी के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की

24 Apr 2024 | 10:26 AM

हुबली, 23 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक के कानून मंत्री एच के पाटिल ने चुनाव आयोग (ईसी) से राजस्थान में हाल ही में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की है।

see more..
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
image