राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Feb 10 2024 6:02PM सीतापुर:सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन की मौत
सीतापुर 10 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना बिसवन अंतर्गत सीतापुर बिसवन मार्ग पर शनिवार को एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक पर सवार दो महिलाएं और एक पुरुष की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस मामले की विधि कार्रवाई कर रही है अभी तक पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक सीतापुर की ओर से आ रहा था पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास सीतापुर रोड पर उसको एक बाइक सवार ने पीछे से ओवरटेक किया ,इसमें बाइक पर सवार दो महिलाएं और एक पुरुष की कुचल जाने से मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना के बाद काफी देर तक आवागमन बाधित रहा । पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक तीनों लोगों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं अभी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मामले की विधि कार्रवाई कर रही है।
सं सोनिया
वार्ता