वाशिंगटन 23 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां विश्व बैंक और आईएमएफ की वार्षिक बैठक 2024 के अवसर पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से मुलाकात की और वैश्विक स्तर पर निजी पूंजी की भागीदारी, ऊर्जा सुरक्षा और बहुपक्षीय विकास बैंकों के एमडीबी सुधारों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
वित्त मंत्री ने कहा कि वह भारत की जी20 अध्यक्षता से एमडीबी सुधारों पर आईईजी की सिफारिशों को आगे बढ़ाने के लिए विश्व बैंक की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही हैं और उन्होंने भविष्य में सिफारिशों के कार्यान्वयन पर नियमित निगरानी का भी अनुरोध किया।
श्रीमती सीतारमण ने ब्रेटन वुड्स संस्थानों पर चर्चा के लिए विश्व बैंक और आईएमएफ न्यूज द्वारा संयुक्त रूप से बुलाई गई सलाहकार प्रणाली पर व्यापक परामर्श प्रक्रिया पर भी जोर दिया।
श्री बंगा ने आईईजी सिफारिशों पर पर्याप्त प्रगति का उल्लेख किया, जिन्हें जी20 में प्रस्तुत किया जाना है। उन्होंने डब्ल्यूबीजी के रोजगार, ज्ञान ढांचे, बैंक योग्य परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया और कौशल, जल और स्वच्छता तथा शहरी विकास सहित भारत की बजट प्राथमिकताओं के साथ सहयोग करने पर जोर दिया।
शेखर
वार्ता