Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:23 Hrs(IST)
image
भारत


सीतारमण ने जेम्स मैटिस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

सीतारमण ने जेम्स मैटिस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

नयी दिल्ली 06 सितम्बर (वार्ता) भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित टू प्लस टू वार्ता से पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को यहां अपने अमेरिकी समकक्ष जेम्स मैटिस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।



भारत और अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच आज दिन में महत्वपूर्ण टू प्लस टू वार्ता होनी है जिससे पहले दोनों रक्षा मंत्रियों ने बातचीत की रूपरेखा और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार बातचीत में रक्षा क्षेत्र से जुडे कई विषयों तथा रक्षा प्रौद्योगिकी और रक्षा उत्पादों की खरीद के बारे में भी चर्चा हुई।

बैठक में रक्षा सचिव संजय मित्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों नेता टू प्लस टू वार्ता में शामिल होने के लिए चले गये।

इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए श्री मैटिस और अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो बुधवार शाम यहां पहुंचे थे। दोनों देशाें के बीच पहली बार इस तरह की वार्ता हो रही है।

संजीव

वार्ता

image