भारतPosted at: Jul 22 2024 11:14PM मंगलवार को अंग्रेजी में बजट भाषण पढ़ेंगी सीतारमण
नयी दिल्ली, 22 जुलाई (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार लोकसभा में बजट भाषण 2024-25 अंग्रेजी में पढ़ेंगी, लेकिन संसद टीवी के दर्शकों के पास बजट भाषण को हिंदी में सुनने का विकल्प होगा।
लोकसभा सचिवालय ने आज रात यहां यह जानकारी दी जिसके अनुसार संसद टीवी चैनल संख्या 1 पर अंग्रेजी भाषा में ही बजट भाषण का सीधा प्रसारण होगा, जबकि संसद टीवी चैनल संख्या 2 पर हिन्दी में बजट भाषण सुना जा सकेगा।
दर्शकों को हिंदी में बजट भाषण सुनने के लिए संसद टीवी चैनल संख्या 2 पर रिमोट कंट्रोल के ज़रिए सेट-टॉप बॉक्स की भाषा सेटिंग्स में जाकर नेविगेट करना होगा। वहां हिन्दी भाषा का चुनाव करने से हिन्दी में बजट भाषण सुना जा सकेगा।
सचिन, संतोष
वार्ता