States » Other statesPosted at: Sep 5 2024 11:06AM तेलंगाना में पुलिस मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए
भद्राद्री कोठागुडेम (तेलंगाना), 05 सितंबर (वार्ता) तेलंगाना में भद्राद्री कोठागुडेम जिले के रघुनाथपल्ली वन क्षेत्र के पास गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रघुनाथपल्ली के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान माओवादियों ने पुलिस का सामना किया और गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस कर्मियों ने भी गोलीबारी की, जिसके कारण छह माओवादी मारे गए। बताया जा रहा है कि मारे गए माओवादी लछन्ना दलम के सदस्य थे। मृतकों में कथित तौर पर तेलंगाना का एक वरिष्ठ माओवादी नेता भी शामिल है।
पुलिस ने बताया है कि इलाके में अभियान अभी भी जारी है।
संतोष
वार्ता