कटिहार, 23 फरवरी (वार्ता) बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय राजममार्ग संख्या 31 पर कोसी पुल के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गयी।
इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।