दुनियाPosted at: Sep 12 2024 7:59PM इजरायली हमलों में संयुक्त राष्ट्र के छह राहतकर्मियों की मौत
संयुक्त राष्ट्र, 12 सितंबर (वार्ता) गाजा में इजरायली हवाई हमले में फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्लूए) के छह कर्मियों की मौत हो गयी।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर कहा कि इजरायली हवाई हमलों में बुधवार को 12 हजार लोगों के आश्रय स्थल बने स्कूल को निशाना बनाया गया। हमले में यूएनआरडब्लूए के छह सदस्य मारे गये।
श्री गुटेरेस ने कहा कि गाजा में जो हो रहा है, वह पूरी तरह अस्वीकार्य है। अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के इन उल्लंघनों को अब रोकने की जरूरत है।
फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार, बुधवार को मध्य गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल पर इजरायली सैनिकों ने हवाई हमला किया। इसमें 18 फिलीस्तीनी मारे गये और कई घायल हो गये।
सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि इजरायली सैनिकों ने अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर स्थित आश्रय पर एक मिसाइल दागी।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता