Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:15 Hrs(IST)
image
खेल


इस्जोक्स ने चेन्नई से छीनी जीत, दिल्ली 8-7 से विजयी

इस्जोक्स ने चेन्नई से छीनी जीत, दिल्ली 8-7 से विजयी

नयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) बर्नाडेटे इस्जोक्स ने अपना मैच जीत अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) के तीसरे सीजन में गुरुवार रात त्यागराज स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई लायंस के मुंह से जीत छीन दबंग दिल्ली टेटे को 8-7 से जीत दिला दी।

महिला एकल वर्ग के आखिरी मुकाबले से पहले चेन्नई 7-5 से आगे चल रही थी। दिल्ली को मुकाबला अपने नाम करने के लिए आखिरी मैच के तीनों गेम जीतने थे तो वहीं चेन्नई को सिर्फ एक गेम जीतना था लेकिन मधुरिका पाटकर चेन्नई के लिए एक भी गेम नहीं जीत पाई और इस्जोक्स ने उन्हें 3-0 से मात दे दिल्ली को एक अंक के अंतर से जीत दिला दी।

इससे पहले, महिला एकल वर्ग के पहले मैच में चेन्नई की पैट्रिसा सोल्जा ने दिल्ली की क्रित्विका रॉय को 3-0 से हरा दिया और अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। सोल्जा ने पहले मिनट से ही अपना दबदबा कायम रखा और स्कोर 4-1 कर दिया। पहले गेम को सोल्जा आसानी से 11-6 से जीत ले गईं। दूसरे गेम में जरूर रॉय ने दो शुरुआती अंक ले सोल्जा को पीछे करने की कोशिश की लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी ने वापसी की और 3-2 की बढ़त ले ली। दूसरे गेम में हालांकि कड़ी टक्कर हुई। स्कोर 4-4, 6-6, 7-7, 8-8, 9-9 चल रहा था। यहां सोल्जा लगातार दो अंक ले दूसरा गेम भी अपने नाम कर ले गईं। तीसरे गेम में सोल्जा को ज्यादा परेशानी नहीं आई। यह गेम वह 11-6 से जीतीं।

दूसरा गेम पुरुष एकल वर्ग का था जिसमें चेन्नई के स्टार खिलाड़ी अचंत शरत कमल के सामने दिल्ली के जी सत्यन थे। इस मैच में सत्यन ने 2-1 से शरत को हरा दिल्ली के खाते में दो अंक डाले। इस हार के बाद भी चेन्नई 4-2 से आगे थी। सत्यन ने पहले दो गेम 11-8, 11-8 से अपने नाम किए। सत्यन ने आखिरी गेम 11-9 से जीत स्कोर बराबर होने से बचा लिया।

दिन का तीसरा गेम मिश्रित युगल का था। यहां चेन्नई से शरत और सोल्जा की जोड़ी उतरी थी। वहीं दिल्ली ने जॉन पेरसन और नैना जयसवाल की जोड़ी को उतारा था। शरत और सोल्जा ने यह मैच 3-0 (11-3, 11-5, 11-2) से अपने नाम कर चेन्नई को 7-2 से आगे कर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी।

पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में जॉन के सामने चेन्नई के अनिर्बाण घोष थे। युवा घोष ने जॉन को अच्छी टक्कर दी लेकिन वह हार नहीं टाल सके। जॉन ने यह मैच 3-0 (11-5, 11-8, 11-8) से अपने नाम किया। इस जीत ने दिल्ली के खाते में तीन अंक डाले। चेन्नई अभी भी हालांकि 7-5 से आगे थी।

आखिरी मैच में दिल्ली की उम्मीद इस्जोक्स पर थीं जिन पर वो खरी उतरीं और मधुरिका को एकतरफा मुकाबले में मात दे अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

 

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image