Friday, Apr 19 2024 | Time 14:36 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


कौशल विकास के लिए आया स्किलट्रेन ऐप

कौशल विकास के लिए आया स्किलट्रेन ऐप

नयी दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) देश के दूरस्थ क्षेत्रों में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रोें में दक्ष बनाने के उद्देश्य से आज स्किलट्रेन ऐप पेश किया गया। इस ऐप के जरिये न:न सिर्फ प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि प्रमाण पत्र के साथ ही संबंधित क्षेत्र में रोजगार के उपलब्ध अवसरों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। स्किलट्रेन मोबाइल एेप का उद्देश्य कौशल विकास के जरिये युवाओं की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाना है। इसके संस्थापक बी गणेश ने यहां इसे पेश करते हुये कहा कि स्किलट्रेन ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को रोजगारपरक या स्वरोजगार बनाने में मदद करने के लिए वीडियो कंटेंट एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के संयोजित माॅडल का प्रयोग करता है। यह पेशकश अब नए मोबाइल एेप के माध्यम से उपलब्ध होगी और सभी एन्ड्राॅयड स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगी। यह मोबाइल ऐप इलेक्ट्राॅनिक्स, टेलरिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल रिपेयर तथा कई अन्य क्षेत्रों में कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। उन्होंने कहा कि अभी इसमें हिंदी भाषा में पांच निशुल्क पाठ्यक्रम होंगे। स्किलट्रेन ने अगले 6 महीनों में कम से कम 10 नए पाठ्यक्रम को जोड़ने की योजना बनाई है। जहां वीडियो कंटेंट तथा क्विज निशुल्क हैं, वहीं हर प्रायोगिक सत्र का शुल्क 30 रुपये से 100 रुपये के बीच होगा, इस तरह यह वर्तमान में उपलब्ध सबसे किफायती माॅडलों में से एक हो जाएगा। यह एेप लर्नर को अपनी लर्निंग स्टाइल तथा जरूरतों के अनुसार अपनी सीखने की गति बढ़ाने में मदद करेगा, जिससे उन्हें निर्धारित कौशल में ज्यादा बेहतर ढंग से विशेषज्ञता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। शेखर अर्चना वार्ता

There is no row at position 0.
image