Friday, Apr 19 2024 | Time 08:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजकीय महाविद्यालयों में कौशल दक्षता के पाठ्यक्रम होंगे शुरु

राजकीय महाविद्यालयों में कौशल दक्षता के  पाठ्यक्रम होंगे शुरु

जयपुर, 07 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने कहा है कि प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना’ के तहत राज्य के 118 राजकीय महाविद्यालयों में कौशल दक्षता के 39 पाठ्यक्रम शुरु किए जाएंगे।

श्री भाटी आज झालाना संस्थानिक क्षेत्र में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास निगम के मध्य ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना’ के क्रियान्वयन संबंधित हुए एमओयू समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले युवाओं के लिए देश की यह पहली ऐसी योजना है जिसमें युवाओं को पढाई के साथ रोजगारोन्मुख कौशल से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के 7500 विद्यार्थियों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी कौशल दक्षता के लिए भी प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं और इसी के तहत राजकीय महाविद्यालयों में प्रतियोगिता दक्षता प्रतियोगिता योजना प्रारंभ की गयी और उसके बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि युवाओं को शिक्षा प्राप्त करने के बाद अधिक से अधिक रोजगार मिले। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले युवाओं को रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि युवा शिक्षा प्राप्ति के बाद रोजगार प्राप्ति में सफल अथवा योग्य उद्यमी बन सके।

इस मौके श्रम एवं रोजगार तथा कौशल विकास मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि देश में यह अपने तरह की अनूठी योजना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस योजना के तहत ‘प्लेसमेंट पोर्टल’ भी तैयार कर रही है। इसके तहत उद्यम विशेष में प्रशिक्षित युवाओं के डाटा एकत्र कर डाले जाएंगे ताकि उनके हुनर का व्यापक स्तर पर इस्तेमाल हो सके।

जोरा

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image