Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:47 Hrs(IST)
image
खेल


भारत की जीत में चमकीं स्मृति, हरमनप्रीत

भारत की जीत में चमकीं स्मृति, हरमनप्रीत

लंदन, 24 जनवरी (वार्ता) सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (74 नाबाद) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के संतुलित प्रदर्शन की बदौलत भारत ने महिला टी20 त्रिकोणीय शृंखला में वेस्ट इंडीज को 56 रन से मात दे दी।

बफेलो पार्क पर सोमवार को खेले गये मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में विंडीज 111 रन ही बना सका। स्मृति और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिये 115 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। स्मृति ने 51 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के साथ 74 रन बनाये, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने उनका साथ देते हुए 35 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 56 रन की पारी खेली। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 18 रन और हरलीन देओल ने 12 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज ने राशदा विलियम्स और ब्रिटनी कूपर्स के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों को मात्र 20 रन के स्कोर पर गंवा दिया। शाकिबा गजनबी का विकेट गिरने के बाद शेमैन कैम्पबेल और कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने हालांकि विंडीज पारी को संभाला। कैम्पबेल ने 57 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 47 रन बनाये, जबकि मैथ्यूज़ ने 29 गेंदों पर 34 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 71 रन की साझेदारी हुई लेकिन रन गति कम होने की वजह से विंडीज भारत पर दबाव नहीं बना सका।

भारतीय गेंदबाजों ने दीप्ति शर्मा (29/2) की अगुवाई में किफायती प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज को कभी भी मैच में आगे नहीं आने दिया। राजेश्वरी गायकवाड ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि राधा यादव ने चार ओवर में महज 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। अक्टूबर 2021 के बाद भारत के लिये पहला टी20 मैच खेल रहीं शिखा पांडे ने अपने चार ओवरों में मात्र 18 रन दिये, हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

शादाब प्रदीप

वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image