Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:25 Hrs(IST)
image
खेल


स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार

स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार

दुबई, 31 दिसम्बर (वार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के लिए साल 2018 का आखिरी दिन दोहरी ख़ुशी लेकर आया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुना।

बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने पर रेचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता। मंधाना ने 2018 में 12 वनडे में 66.90 के औसत 669 रन और 25 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 130.67 के स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए।

मंधाना तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी पुरस्कार पाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। झूलन को 2007 में आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मंधाना ने इन पुरस्कारों के अलावा 2018 की आईसीसी ट्वंटी-20 और वनडे टीम में भी जगह बनाई।

मंधाना के अलावा भारत की ट्वंटी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस साल आईसीसी ट्वंटी 20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है। आईसीसी वनडे टीम में मंधाना के अलावा पूनम यादव शामिल हैं जबकि ट्वंटी-20 टीम में मंधाना और पूनम भी शामिल हैं।

मंधाना ने दोहरे सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “इन पुरस्कारों से आपको कड़ी मेहनत करने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।”

 

More News
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

24 Apr 2024 | 6:24 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए और हमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

see more..
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

24 Apr 2024 | 6:21 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी टी-20 रैंकिंग में 861 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर कायम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसीआई) की जारी ताजा रैकिंग में इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

see more..
image