Friday, Apr 19 2024 | Time 09:13 Hrs(IST)
image
फीचर्स


कॅरियर बनाने में मददगार डिजिटल पेशेवर सोशल नेटवर्क

कॅरियर बनाने में मददगार डिजिटल पेशेवर सोशल नेटवर्क

(सत्येन्द्र भारद्वाज से)

  नयी दिल्ली, 14 फरवरी (वार्ता) कुछ समय पहले महाराष्ट्र के अकोला का इंजीनियरिंग का एक छात्र अमेरिका में इंटर्नशिप की संभावनाएं तलाश रहा था।उसने अपने सभी संबंधों को टटोला, पर बात नहीं बनी। उसने सोशल मीडिया की कुछ वेबसाइट पर भी अपनी इच्छा को लिखा, पर परिणाम सिफर ही रहा। निराशा में उसने एक वरिष्ठ से बात की। उसने अमेरिका में जान पहचान ना होने की बात कहकर उसकी मदद करने में असमर्थता जताई, लेकिन साथ ही उसे सलाह दी कि वह अपनी इच्छा को एक बार ‘लिंक्डइन’ पर लिख कर देखें।

स्मार्टफोन और 4जी कनेक्टिविटी के ज़माने में किसी पेशेवर सोशल नेटवर्क वेबसाइट अथवा ऐप पर जाना कोई समस्या नहीं है। उसने तुरंत अपने स्मार्टफोन पर लिंक्डइन का एप डाउनलोड किया और प्रोफाइल बना कर सबसे पहले उसी वरिष्ठ को जोड़ कर अपनी इच्छा व्यक्त करने वाली पोस्ट लिख दी। उसके वरिष्ठ ने भी उसे ‘लाइक’ कर दिया। उस छात्र ने अगले पांच दिनों में 27 लोगों को ‘कनेक्शन’ बनाया। करीब 10 दिन बाद उसकी इच्छा पूरी हो गई। उसने अपनी ख़ुशी दूसरी पोस्ट में ज़ाहिर की।

इसी तरह के अनगिनत किस्से पेशेवरों (प्रोफेशनल्स) में ‘लिंक्डइन’ जैसे डिजिटल पेशेवर सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता को दर्शाते हैं। लिंक्डइन के अतिरिक्त ‘रेफरहायर’, ‘अपर्चुनिटी’, ‘पार्टनरअप’, ‘ट्विलाह’ और ‘ब्रांच आउट’ आदि भी पेशेवरों के लिए काफी जाने पहचाने डिजिटल सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म्स हैं।

सोशल मीडिया के वर्चस्व के वर्तमान दौर में जहाँ ज्यादातर प्लेटफॉर्म्स लोगों के शौक और अहम को आधार बना कर चल रहे हैं, वहीं ये प्लेटफॉर्म्स पेशेवर समाज को जोड़ने का वर्चुअल मंच है। यहाँ पर ना सिर्फ आप अपने पेशेवर साथिओं से जुड़ सकते हैं, बल्कि प्रोफाइल पर वर्तमान अथवा पिछली कंपनियों के सहकर्मी और वरिष्ठ साथियों से अनुशंसा लेकर भविष्य में नौकरी के लिए खुद की उम्मीदवारी को अप्रत्यक्ष रूप से मजबूत कर सकते हैं।

वर्तमान दौर में जब नौकरी के लिए उम्मीदवारी की अधिकतम आयु लगातार कम होती जा रही है, उसमें अलग अलग क्षेत्रों के पेशेवरों के लिए बने ग्रुप या कम्युनिटी काफी मददगार हो सकते हैं। इन पर होने वाली चर्चा आपको समय रहते ना सिर्फ खुद के कौशल को बेहतर करने के लिए सचेत करेंगे, बल्कि कुछ लोग सही कोर्स और संस्थान का चयन करने में भी मदद कर सकते हैं।

इन प्लेटफार्म पर पेशेवर ‘विद्या बांटने से बढ़ती है’ वाले विचार में भी यकीन रखते हैं। इसलिए यहाँ पर ना सिर्फ आप दूसरे पेशेवरों की अनुभवी बातों से सीख सकते हैं, बल्कि खुद के अनुभव या विशेषज्ञता से जुड़ी बातें साझा कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त दूसरी लेकिन आपके कॅरियर को प्रभावित करने वाली विशेषज्ञता के पेशेवरों के अनुभवों को पढ़कर उनके दृष्टिकोण को समझने में भी ये प्लेटफॉर्म्स काफी प्रभावी हैं। उदाहरण के लिए यदि आप नेटवर्क इंजीनियर हैं, तो एक वरिष्ठ एचआर प्रोफेशनल के अनुभवों को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि आपके और आपके एचआर मैनेजर के बीच हुए मनमुटाव का कारण क्या रहा होगा। हमारे कॅरियर की तरक्की को सभी विभाग के पेशेवर प्रभावित करते हैं, ऐसे में उनके दृष्टिकोण को समझना काफी मददगार साबित हो सकता है।

इन पेशेवर सोशल नेटवर्क्स में ‘लिंक्डइन’ सर्वाधिक लोकप्रिय है, लेकिन ‘विसुअल सीवी’, ‘मीट अप’ और ‘ज़रप्लाई’ भी अपनी खास फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। ‘विसुअल सीवी’ अपने नाम के अनुरूप आपको एक खास तरह का 'डिजिटल' रिज्यूमे बनाने की सुविधा देता है, जो ना सिर्फ आकर्षक दिखता है, बल्कि आसानी से किसी के साथ शेयर भी किया जा सकता है। ‘मीट अप’ आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मीटिंग का प्लेटफार्म देता है। वहीं ‘जरप्लाई’ पर आप रिज्यूमे पोस्ट करने के साथ साथ आप वीडियो, पोर्टफोलियो और स्टोरी बोर्ड्स बनाकर भी अपने प्रोफाइल को बेहतरीन बना सकते हैं।

‘रेफरहायर’ संबद्धता के सिद्धांत पर काम करता है, तो वहीं एल्गोरिथ्म आधारित खोज के माध्यम से उपयुक्त जॉब सर्च में प्रभावी माना जाता है। इसके साथ एक खास बात है भी है कि आप ‘लिंक्डइन’ अकाउंट से भी लॉग-इन कर सकते हैं। ‘रेफेरहायर’ पर भी आप ‘लिंक्डइन’ के कनेक्शंस को जोड़ सकते हैं। वैसे तो इसमें से हर एक डिजिटल पेशेवर सोशल नेटवर्क कुछ न कुछ अलग सुविधा देता है, लेकिन 'लिंक्डइन' पर आपको कई सारे फीचर मिल जाएंगे। ये प्लेटफार्म आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मीटिंग की सुविधा भी देने लगा है। आप अपने काम से जुड़े वीडियो, प्रेस क्लिपिंग्स, लिंक्स आदि भी प्रोफाइल में जोड़ सकते हैं। अन्य नेटवर्क के काफी सारे फीचर्स ‘लिंक्डइन’ पर ही मिल जाने से ये सर्वाधिक लोकप्रिय पेशेवर सोशल नेटवर्क बनकर उभरा है।

इन डिजिटल पेशेवर सोशल नेटवर्क्स पर कई अन्य फीचर भी हैं जो आपके कॅरियर में मददगार बन सकते हैं। जैसे जैसे जॉब डालने से लेकर उम्मीदवार की शॉर्टलिस्टिंग के लिए पेशेवरों के इन सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल एक के बाद एक कंपनियां करने लगी हैं, उसे देखते हुये ये डिजिटल नेटवर्क्स कॅरियर की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं।

 

There is no row at position 0.
image