Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:10 Hrs(IST)
image
फीचर्स


सोमनाथ मंदिर में लगी हवा की नमी से पीने का पानी बनाने की मशीन

सोमनाथ मंदिर में लगी हवा की नमी से पीने का पानी बनाने की मशीन

अहमदाबाद, 15 दिसंबर (गुजरात) विश्व विख्यात सोमनाथ मंदिर में एक ऐसी अनूठी मशीन लगायी गयी है जो वातावरण या हवा की नमी अथवा आर्द्रता को पीने के पानी के तौर पर बदल देती है। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में समुद्र के ठीक किनारे स्थित इस पौराणिक मंदिर, जिसे भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से पहला माना जाता है, में 165 लीटर क्षमता वाली यह मशीन प्रायोगिक तौर पर लगायी गयी है और अगर यह सफल रही तो ऐसी कई मशीने पूरे मंदिर परिसर और इसके अतिथि गृह तथा आसपास के मंदिरों में भी लगायी जाएंगी। मंदिर के प्रवक्ता ध्रुवभाई जोशी ने आज यूनीवार्ता को बताया कि समुद्र के किनारे स्थित इस मंदिर के आसपास अक्सर नमी का स्तर बहुत ऊंचा रहता है। इस सिलसिले में चेन्नई से वैज्ञानिकों का एक दल कुछ समय पहले आया था और उसने नमी का अध्ययन किया। उसी के सुझाव पर यह मशीन प्रायोगिक तौर पर लगायी गयी है। उन्होेंने बताया कि पहली मशीन अगर पूरी तरह सफल साबित होती है तब ऐसी और मशीने मंगायी जाएंगी और इससे बडी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी की उपलब्धता काफी आसान बन सकेगी। रजनीश वार्ता

There is no row at position 0.
image