Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:09 Hrs(IST)
image
खेल


सोनिया और पिंकी प्री क्वार्टरफाइनल में, सिमरन भी जीतीं

सोनिया और पिंकी प्री क्वार्टरफाइनल में, सिमरन भी जीतीं

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (वार्ता) भारत की सोनिया और रानी पिंकी ने आईजी स्टेडियम स्थित केडी जाधव हाल में चल रही आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शनिवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि सिमरनजीत कौर ने अपने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया।

सोनिया और पिंकी को अपने वजन वर्ग के पहले राउंड में बाई मिली थी और इस जीत के साथ उन्होंने राउंड-16 में प्रवेश कर लिया। 22 वर्षीय सोनिया ने 54-57 फेदरवेट वर्ग में मोरक्को की तोजानी दोआ को 5-0 से हराकर विजयी शुरूआत की जबकि पिंकी रानी ने अर्मेनिया की ग्रिगोरयन अनुष को 48-51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग में 4-1 से हरा दिया। सिमरन को पहले दौर में बाई नहीं मिली थी और पहले दौर में उन्होंने अमेरिका की अमेलिया मूर को 64 किग्रा लाइट वेलटरवेट वर्ग में 4-1 से पराजित किया।

हरियाणा की सोनिया ने यह मुकाबला 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से जीता। पिंकी ने अपना मुकाबला 30-27, 30-27, 30-27, 27-30, 30-27 से जीता। सोनिया का अगले दौर में सामना बुल्गारिया की सात्नीमीर पेट्रोवा से होगा जबकि पिंकी का अगला मुकाबला 19 नवम्बर को इंग्लैंड की एलिस लिली से होगा। पंजाब के लुधियाना की सिमरन ने अपना मुकाबला 29-28, 30-27, 30-27, 29-28, 28-29 से जीता।

सोनिया और दोआ के बीच हालांकि अंकों में काफी फासला दिखाई दे रहा है लेकिन मुकाबला जबरदस्त था और दोआ ने सोनिया को कड़ी चुनौती दी। भारतीय मुक्केबाज़ ने यह मुकाबला रणनीतिक अंदाज़ में लड़ा। उन्होंने भांप लिया था कि जब भी वह दोआ के नज़दीक जाती हैं तो विपक्षी मुक्केबाज़ उनपर प्रहार करने में कामयाब हो जाती हैं। दो मौके तो ऐसे आये जब दोआ ने सोनिया को हाथों से पकड़ लिया और दोनों रिंग पर गिर भी गयीं। उस समय तो ऐसा लग रहा था कि मानो मुक्केबाज़ी नहीं कुश्ती हो रही हो।

सोनिया ने डिफेंस के साथ साथ बेहतर अटैक भी दिखाया और दोआ के रक्षण में सेंध लगाते हुये पंच मारकर अंक बटोरे। यही वजह रही कि चार जजों ने सोनिया के पक्ष में 30-27 से फैसला दिया।

 

image