नयी दिल्ली 04 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस तथा विपक्षी दलों की भूमिका को लेकर सोमवार को दो अलग-अलग बैठकें की।
कांग्रेस संचार विभाग की प्रभारी जयराम रमेश ने यह जानकारी देती हुई यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद सत्र को लेकर आज दो बैठक हुई। पहली बैठक कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सहित पार्टी के सांसद मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि दूसरी बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुई जिसमें विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के सदन के नेताओं की बैठक हुई जिसमें संसद में विपक्षी दलों की रणनीति को लेकर विचार किया गया।
श्री रमेश ने कहा कि इन बैठको में इस बात पर चर्चा हुई कि सत्र में किन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।
कांग्रेस की ओर से हमारी मांग है कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर संसद में चर्चा होनी चाहिए जिसमें बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती हुई आर्थिक विषमता जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके साथ ही देश की सीमाओं, पर्यावरण संतुलन और मणिपुर पर भी चर्चा चाहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इसकी मंजूरी देगी और दोनों सदनों में इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा,“विधानसभा चुनावों के नतीजे जरूर निराशाजनक हैं लेकिन हम निराश नहीं हैं। पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही तैयारियां शुरू कर देगी। हमारा संकल्प दृढ़ है, हम लड़ेंगे।”
इस बीच पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,“चुनावी हार से मायूस होना स्वाभाविक है लेकिन कुछ बातें याद रखिए। कांग्रेस को चार राज्यों में भाजपा से 10 लाख ज़्यादा वोट मिले हैं और 40 प्रतिशत मतदाताओं ने पार्टी पर विश्वास जताया है। हम 2024 की निर्णायक लड़ाई ज़रूर जीतेंगे।”
अभिनव.संजय
वार्ता