Friday, Mar 29 2024 | Time 17:33 Hrs(IST)
image
खेल


द. अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया

द. अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया

सेंचुरियन, 29 दिसंबर (वार्ता) तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (103 रन पर चार विकेट) और एनरिच नोर्त्जे (56 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे ही दिन रविवार को 107 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया है।

इंग्लैंड ने मेजबान टीम से मिले 376 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी दूसरी पारी 268 रन पर सिमट गयी। मैच में 95 और 34 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह सेंचुरियन में लगातार छह टेस्ट जीत लिए हैं जबकि इंग्लैंड ने विदेशी जमीन पर पिछली छह सीरीज के पहले टेस्टों में से पांच गंवाए हैं। सेंचुरियन में इंग्लैंड ने छह मुकाबलों में दूसरी बार मैच गंवाया है।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 181 रन पर सिमट गयी थी। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 103 रन महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 272 रन बनाये। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 92 रन की शानदार शुरुआत की। लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गयी और दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने समर्पण कर गयी।

इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने सर्वाधिक 84, कप्तान जो रुट ने 48, जो डेनली ने 31 और जोस बटलर ने 22 रन बनाये। रबादा ने 103 रन पर चार विकेट, एनरिच नोर्त्जे ने 56 रन पर तीन विकेट और केशव महाराज ने 37 रन पर दो विकेट लिए।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image