Tuesday, Dec 10 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
खेल


दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर के शतक से ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर के शतक से ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 रनों का लक्ष्य

कोलकाता 16 नवंबर (वार्ता) डेविड मिलर 101 रन की शतकीय और हेनरिक क्लासेन के 47 रनों की साहसिक पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को वर्षा बाधित आईसीसी विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने बारिश की आशंका के मद्देनजर आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीन रन और तेम्बा बावुमा शून्य को आठ ओवर तक खो दिया। उस समय टीम का स्कोर महज आठ रन था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड और स्टार्क दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में देखे गये। 11वें ओवर में स्टार्क ने एडेन मारक्रम 10 रन पर आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। इसके अगले ओवर में हेजलवुड ने रासी वान डेर डुसेन छह रन को अपना शिकार बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका चौथा गिरा दिया।

14 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोके जाने पर दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 44 रन ही बना सकी थी। उस समय हेनरिक क्लासेन 10 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। बारिश बंद होने के बाद हेनरिक और डेविड ने पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। 31 ओवर में हेड ने हेनरिक 47 को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी ओवर में मार्को यानसन शून्य पर पवेलियन लौट गये, लेकिन डेविड मिलर ने एक छोर को थामे रखा और गेराल्ड कोएत्जी 19 रनों के साथ 44 ओवर तक ले गये। कोएत्जी को कमिंस ने इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। केशव महाराज चार रन, कगिसो रबाडा 10 रन और तबरेज़ शम्सी नाबाद ने एक रन का स्कोर में योगदान दिया। 48वें ओवर में कमिंस ने हेड के हाथों कैच आउट कराकर डेविड मिलर 101 रन की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका 49.4 ओवर में 212 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिये। जबकि जॉश हेजलवुड और ट्रैविस हेड ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

राम

वार्ता

More News
प्लेआफ से पहले हरियाणा स्टीलर्स ने दिखाया दम, तेलुगू टाइटंस को 21 अंक से हराया

प्लेआफ से पहले हरियाणा स्टीलर्स ने दिखाया दम, तेलुगू टाइटंस को 21 अंक से हराया

09 Dec 2024 | 11:54 PM

पुणे, 09 दिसंबर (वार्ता) प्लेआफ के दरवाजे पर खड़ी हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी ताकत का नजारा पेश करते हुए बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 101वें मैच में तेलुगू टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 46-25 से हरा दिया। 18 मैचों में हरियाणा की यह 14वीं जीत है जबकि टाइटंस को इतने ही मैचों में आठवीं हार मिली।

see more..
डिंग लिरेन ने गुकेश को हराकर मुकाबले में बराबरी की

डिंग लिरेन ने गुकेश को हराकर मुकाबले में बराबरी की

09 Dec 2024 | 11:50 PM

सिंगापुर, 09 दिसम्बर (वार्ता) मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन ने सोमवार शाम को सिंगापुर में फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 12वें राउंड में भारतीय चैलेंजर डी गुकेश को हराकर मुकाबले में छह -छह से बराबरी कर ली हैं।

see more..
भारत को एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर, बंगलादेश के साथ रखा

भारत को एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर, बंगलादेश के साथ रखा

09 Dec 2024 | 11:43 PM

कुआलालंपुर, 09 दिसंबर (वार्ता) भारत को एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 क्वालीफायर फाइनल राउंड के ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर और बंगलादेश के साथ रखा गया है।

see more..
खेल विकास अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य बना पंजाब

खेल विकास अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य बना पंजाब

09 Dec 2024 | 11:26 PM

चंडीगढ़, 09 दिसंबर (वार्ता) पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़े कदम में, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को पंजाब राज्य (खेलों का विकास और प्रचार) अधिनियम, 2024 को लागू करने की मंजूरी दे दी, जिससे ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया।

see more..
उप्र ने आंध्र प्रदेश को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

उप्र ने आंध्र प्रदेश को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

09 Dec 2024 | 11:20 PM

बेंगलुरु 09 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद करण शर्मा (48) और वी निगम आठ गेंदों में (नाबाद 27) की तूफानी पारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने सोमवार को टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में आंध्रप्रदेश को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं।

see more..
image