खेलPosted at: Jan 4 2025 11:46PM दक्षिण अफ्रीका के रनो के पहाड़ में दबा पाकिस्तान,तीन विकेट सस्ते में गंवाये

केपटाउन 04 जनवरी (वार्ता) रायन रिकलटन (259) के दोहरे शतक के बाद तेम्बा बवूमा (106) और काइल वेरेन (100) के शतकीय प्रहारों की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 615 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर लिया और दिन के खेल के अंतिम सत्र में मेहमान टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को 64 रन पर आउट कर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया।
दिन का खेल खत्म होने के समय बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। आज के खेल का मुख्य आकर्षण रायन रिकलटन का दोहरा शतक रहा। उन्होने अपने कल के निजी स्कोर 176 रन से आगे खेलते हुये करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उन्हे मीर हमजा ने अपना शिकार बनाया। रिकलटन ने 607 मिनट क्रीज पर बिताये और 343 गेंद खेलकर 29 चौके और तीन छक्के लगाये।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को आउट करने में पाकिस्तान के गेंदबाजों काे खासा पसीना बहाना पड़ा। विकेटकीपर काइल ने रिकलटन के साथ तेज गति से रन बटोरे और अपना शतक नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से पूरा किया वहीं मार्को यानसन (62) ने 54 गेंदो की पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े।
विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही जब पारी के पहले ही ओवर में कप्तान शान मसूद (2) तेज गेंदबाज रबाडा का शिकार बन गये। नये बल्लेबाज कामरान गुलाम (12) को मार्को यानसन ने अपना शिकार बनाया। सउद शकील (0) भी रबाडा का शिकार बने। एक छोर में अनुभवी बाबर आजम मेजबान गेंदबाजों का सामना कर रहे थे।
प्रदीप
वार्ता