Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:46 Hrs(IST)
image
दुनिया


दक्षिण कोरिया नौका हादसा: परिजनों को अनुग्रह राशि देने का निर्देश

दक्षिण कोरिया नौका हादसा: परिजनों को अनुग्रह राशि देने का निर्देश

सोल,19 जुलाई (रायटर) दक्षिण कोरिया की अदालत ने वर्ष 2014 में नौका दुर्घटना में मारे गए 300 से अधिक लोगों के परिजनों को सरकार तथा नौेका संचालक कपनी सिवोल फेरी को अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं।

उस नौेका दुर्घटना में स्कूली बच्चों समेत 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

समाचार समिति योनहाप ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने अदालत में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकार और नौका संचालक कंपनी को गुरुवार को यह निर्देश दिया।

संवाद समिति ने बताया कि अदालत ने प्रत्येक परिवार को 212,000 डालर अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है और यह भी कहा है कि उस हादसे के लिए सरकार तथा कंपनी ही जिम्मेदार है।

जितेन्द्र आशा

रायटर

image