Sunday, Nov 10 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सपा सांसद राजीव राय को जान से मारने की धमकी

सपा सांसद राजीव राय को जान से मारने की धमकी

मऊ, 26 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी सांसद को एक व्यक्ति द्वारा टेलीफोन कॉल कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सांसद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने गुरुवार को बताया कि घोसी सांसद राजीव राय के मोबाइल पर गत 20 सितम्बर को किसी व्यक्ति द्वारा कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है।

इसकी जानकारी सांसद राजीव राय द्वारा तहरीर के माध्यम से 26 सितम्बर को दी गई है। पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में धारा 351(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

सं प्रदीप

वार्ता

image