Friday, Mar 29 2024 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


स्पेशल ट्रेन 1,200 से अधिक श्रमिकों को लेकर रवाना

स्पेशल ट्रेन 1,200 से अधिक श्रमिकों को लेकर रवाना

पुणे, 12 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के पुणे में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1,200 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश के जबलपुर के लिए रवाना हाे गई है ।रवाना होने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक मोरालेव ने यूनीवार्ता से कहा, “स्पेशल ट्रेन सोमवार शाम पुणे स्टेशन से 1,200 से अधिक श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश के जबलपुर के लिए रवाना हो गई। यह आज (मंगलवार) को अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचेगी।”

एसीपी विजय चौधरी ने बताया कि सभी श्रमिकों को बस से स्टेशन पहुंचाया गया और ट्रेन के रवाना होने से पहले उन्हें, भेाजन, पानी और दूध उपलब्ध कराया गया।” स्टेशन पहुंचने वाले सभी श्रमिक इस बात से खुश थे कि उन्हें ट्रेन यात्रा के लिए किराया नहीं देना पड़ा।

स्थिति की निगरानी कर रहे वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद गायकवाड़ ने कहा, “सभी यात्रियों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई। प्लेटफाॅर्म और कोच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। ट्रेन में हैंड सैनिटाइजर भी रखे गये।”

प्रियंका जितेन्द्र

वार्ता

image