Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:33 Hrs(IST)
image
खेल


स्पोर्टिंग क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

स्पोर्टिंग क्लब सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में

नयी दिल्ली,15 अप्रैल (वार्ता) कुलदीप हुडा के शानदार हरफनमौला खेल (60 नाबाद, पाँच छक्के, चार चौके, 37 गेंदें व 2/29) और एकांश डोबाल के विस्फोटक अर्धशतक (51 रन, चार छक्के, तीन चौके, 36 गेंदें) की बदौलत स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब को 46 रनों से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहाँ उसका मुकाबला उदय भान क्रिकेट अकादमी से 18 अप्रैल को होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवरों में सात विकेट खोकर 301 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम 39.4 ओवरों में 255 रनों पर सिमट गई। मुख्य अतिथि राकेश राणा ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप हुडा को प्रदान किया ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने शानदार शुरुआत की व पहले 20 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 126 रन जोड़ दिए। दूसरे विकेट के लिए अभिमन्यु यादव (61 रन, 10 चौके, 55 गेंदें) ने रोहन राठी (43) के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी निभाई। चौथे विकेट के लिए एकांश डोबाल ने दिल्ली के रणजी खिलाड़ी ललित यादव (24) के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी निभाई।

छठे विकेट के लिए कुलदीप हुडा ने विकेटकीपर बल्लेबाज शिवम गुप्ता (33 रन, तीन छक्के, एक चौका, 18 गेंदें) के साथ मिलकर न केवल 50 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 300 रनों के पार भी पहुँचा दिया। कार्तिकेय सिंह (2/50) और विकास दीक्षित (2/61) सफल गेंदबाज रहे ।

जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य पाने उतरी एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम ने 8.5 ओवरों में 43 रनों पर ही चार विकेट खो दिए। आर्यन जुयाल (55) व सुमित चिकारा (80 रन, एक छक्का, पाँच चौके व 79 गेंदें) ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 255 रनों पर सिमट गई। विजयन पंचाल (3/61), प्रिन्स यादव (2/27) और कुलदीप हुडा (2/29) स्पोर्टिंग क्लब के लिए सफल गेंदबाज रहे।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image