Friday, Apr 19 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
खेल


खेल प्रशिक्षकों ने पकौड़े की दुकान लगाकर की वेतन की मांग

खेल प्रशिक्षकों ने पकौड़े की दुकान लगाकर की वेतन की मांग

लखनऊ, 26 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संविदा पर रखे गये खेल प्रशिक्षकों ने वेतन बकाये के भुगतान और रिव्यूनल की मांग को लेकर बुधवार को खेल निदेशालय के बाहर पकौड़े का खोमचा लगा कर प्रदर्शन किया।

खेल प्रशिक्षकों का आरोप है कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले पांच महीनों से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिससे उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। खेल निदेशालय के अधिकारी वेतन भुगतान की मांग करने पर टाल मटोल करते है।

खेल प्रशिक्षकों का दर्द है कि वेतन रोकने के साथ ही सरकार उनके रिन्यूअल पर भी आनाकानी कर रही है जिससे उनके भविष्य पर आशंका के बादल मंडराने लगे है। उन्होंने कहा कि करीबी नाते रिश्तेदारों और मित्रों से पैसे उधार लेकर वह किसी तरह जीवन यापन कर रहे है लेकिन मार्च में लाकडाउन की घोषणा के बाद से खेल निदेशालय से उनका वेतन रोक दिया है जिससे उनकी उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। ऐसा ही कुछ दिन और बना रहा तो उनके सामने सड़क किनारे चाट पकौड़ों की दुकान लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बावजूद अगर सरकार उनकी नहीं सुनती है तो उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

खेल निदेशालय के बाहर एकत्र प्रशिक्षकों के अनूठे प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको प्रदर्शन करने से रोका जिस पर उनकी कुछ देर तक नोकझोंक भी हुयी। प्रदर्शनकारी ‘कोच साहब की पकौड़ो की दुकान’ कोच साहब समोसे वाले’ जैसे बैनर लगाकर एक टोकरी में खाद्य सामग्री लेकर बैठे थे।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image