Monday, Oct 14 2024 | Time 10:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तनाव रहित रहने के लिये खेल को जीवन में अपनाना चाहिए: देवनानी

तनाव रहित रहने के लिये खेल को जीवन में अपनाना चाहिए: देवनानी

अजमेर 12 फरवाी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी ने कहा है कि तनाव रहित रहने के लिये खेल को जीवन में अपनाना चाहिए। स्वस्थ शरीर के लिये ये आवश्यक भी है ।

श्री देवनानी सोमवार को यहां राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा द्वितीय टेबिल टेनिस, चतुर्थ टेनिस एवं षष्टम बैडमिण्टन प्रतियोगिता 2023-24 के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है। जीवन में दैनिक कार्यों से तनाव उत्पन्न होता है। इस तनाव से बचने के लिए नियमित रूप से खेलना चाहिए। प्रतिदिन एक घण्टा खेल के लिए देने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। प्रतियोगिता से जीवन में आगे बढ़ने का भाव आता है। साथ ही श्रेष्ठ कार्य करने की क्षमता विकसित होती है। प्रतियोगिता की भावना प्रत्येक क्षेत्र में होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में अलग-अलग जिलों से आकर एक स्थान पर एकत्र होना तथा साथ रहना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे समरसता की भावना पैदा होती है। जीवन्तता का आभास होता है। आपसी मेल जोल से सहृदयता बढ़ती है। आगामी प्रतियोगिता की अभी से तैयारी करनी चाहिए। इससे प्रतियोगिता में विजयी बनने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास विकसित होगा।

समापन कार्यक्रम में अजमेर के सम्भागीय आयुक्त डाॅ. महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। सरकारी अधिकारियों एवं कार्मिकों को कार्य से मध्य में समय निकालकर खेल अवश्य खेलना चाहिए। शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति आसानी से तनाव प्रबंधन कर लेता है। खेलने वाला व्यक्ति प्रत्येक कार्य तत्परता से करता है। आपस में सामाजिक सदभाव भी बढ़ता है।

आयोजन सचिव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन में कहा कि प्रतियोगिता में 560 खिलाड़ियों में भाग लिया था। बैडमिण्टन प्रतियोगिता के लिए पुरूषों की 27 एवं महिलाओं की 11, टेनिस प्रतियोगिता के लिए पुरूषों की 21 एवं महिलाओं की 8 तथा टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के लिए पुरूषों की 20 टीमों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि बैडमिण्टन प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में झालावाड़ की टीम विजेता एवं जयपुर शहर की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जिला बीकानेर की टीम विजेता एवं जिला जयपुर सचिवालय की टीम उपविजेता रही। टेनिस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में जिला बीकानेर की टीम विजेता एवं जयपुर सचिवालय की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जयपुर ग्रामीण की टीम विजेता एवं जिला उदयपुर की टीम उपविजेता रही। टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में जिला उदयपुर की टीम विजेता एवं जिला डूंगरपुर की टीम उपविजेता रही।

सं.रामसिंह.संजय

वार्ता

More News
‘ऑनर रन’ में दौड़े सेना के जवान व नागरिक

‘ऑनर रन’ में दौड़े सेना के जवान व नागरिक

14 Oct 2024 | 1:04 AM

जयपुर, 13 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर में भारतीय सेना के शूरवीरों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ के तहत आयोजित दौड़ में 500 से अधिक सेना के जवान और अन्य गणमान्य नागरिकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

see more..
पूर्व सांसद ज्ञानप्रकाश पिलानिया का निधन

पूर्व सांसद ज्ञानप्रकाश पिलानिया का निधन

13 Oct 2024 | 11:52 PM

जयपुर 13 अक्टूबर (वार्ता) पूर्व सांसद एवं राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक डा ज्ञान प्रकाश पिलानिया का रविवार रात यहां निधन हो गया।

see more..
भजनलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जा रहा है जर्मनी और इंग्लैंड के दौरे पर

भजनलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जा रहा है जर्मनी और इंग्लैंड के दौरे पर

13 Oct 2024 | 10:31 PM

जयपुर, 13 अक्टूबर (वार्ता ) ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत विदेशी निवेशकों, कॉरपोरेट जगत और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज रात छह दिवसीय जर्मनी और इंग्लैंड के दौरे पर जा रहा है

see more..
कटारिया ने सम्मेदशिखर तीर्थयात्रा के लिये विशेष ट्रेन को दिखाई झण्डी

कटारिया ने सम्मेदशिखर तीर्थयात्रा के लिये विशेष ट्रेन को दिखाई झण्डी

13 Oct 2024 | 10:27 PM

उदयपुर 13 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल मेवाड-मारवाड़़ रिज़न उदयपुर द्वारा आयोजित सम्मेद शिखरजी तक की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा की विशेष रेलगाडी को रविवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने जैन धर्म के झण्डे से रवाना किया।

see more..
सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था का प्रतीक-गहलोत

सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था का प्रतीक-गहलोत

13 Oct 2024 | 9:38 PM

जयपुर 13 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े हत्या को महाराष्ट्र की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था का प्रतीक बताया है।

see more..
image