Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
खेल


राशिद ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों में 7.93 के बेहतरीन औसत से16 विकेट हासिल किये। राशिद ने इसके अलावा दो पारियों में 51 रन भी बनाये जिसमें सोमवार को पांचवें वनडे में 29 गेंदों पर मैच विजयी 43 रन भी शामिल थे। इस प्रदर्शन की बदौलत राशिद शीर्ष पांच आलराउंडर में भी शामिल हो गए। अफ़ग़ानिस्तान ने शारजाह में यह सीरीज 4-1 से जीती और ज़िम्बाब्वे को पीछे छोड़कर 10 वें नंबर पर पहुंच गया।
बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत 900 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया। द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट ने वनडे रेटिंग में 900 अंक पार कर लिया।
विराट ने इसके साथ ही टेस्ट और वनडे दोनों में 900 रेटिंग अंकों की दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ऐसा करने पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं और 900 की दोनों रेटिंग एक साथ रखने वाले दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने इस सीरीज में तीन शतकों सहित 558 रन बनाये और भारत को पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत दिलाई।
राज
जारी वार्ता
image