Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:39 Hrs(IST)
image
खेल


2011 में सीनियर टीम के साथ कोच के रूप में जुड़े 40 वर्ष के सुजीत ने कहा,“ कोच के रूप में मेरी जितनी उपलब्धियां और अनुभव है उससे मुझे उम्मीद थी कि सरकार मुझे इस अवार्ड से मान्यता प्रदान करेगी लेकिन मैं खुद को ठगा महसूस कर रहा हूं।”
गुरू हनुमान अखाड़े से जुड़े और साथ ही रेलवे में कोच सुजीत ने कहा, “मैं देश की राष्ट्रीय टीमों के साथ 20 बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जा चुका हूं लेकिन मेरी तमाम उपलब्धियों को नजरअंदाज कर दिया गया जिसका मुझे बहुत दुःख है।”
भारतीय कुश्ती महासंघ ने जिन चार नामों को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये भेजा है उसमें फेडरेशन ने सुजीत का नाम सबसे ऊपर रखा था। वर्ष 2014 से 2017 तक लगातार विश्व सीनियर चैंपियनशिप में टीम के साथ कोच के रूप में गये सुजीत ने 2004 के ओलंपिक में हिस्सा लिया था, उन्हें 2002 में अर्जुन पुरस्कार, 2004 में हरियाणा सरकार से भीम अवार्ड और 2005 में रेल मंत्री अवार्ड मिला था।
सुजीत 2003 की राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के अलावा सर्वश्रेष्ठ पहलवान भी रहे थे। वह 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भी टीम के साथ कोच थे जिसमें सुशील कुमार ने स्वर्ण जीता था।
राज
वार्ता
More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image