Friday, Mar 29 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
image
खेल


इससे पहले आलराउंडर जडेजा ने टीम में शानदार वापसी की। जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मैच छह जुलाई 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेला था जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन आलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो जाने के बाद कल ही जडेजा को टीम में शामिल किया और आज उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटक लिए।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन पर तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 37 रन पर तीन विकेट लिए।
बंगलादेश के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के सामने संघर्ष करना पड़ा।
बंगलादेश ने अपने सात विकेट 34 वें ओवर तक मात्र 101 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 32 गेंदों में 26 रन और मेहदी हसन ने 50 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर बंगलादेश के स्कोर को कुछ सम्मान दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। बुमराह ने मुस्ताफिजुर रहमान का विकेट लेकर बंगलादेश की पारी 173 रन पर समेट दी।
शाकिब अल हसन ने 17, मुशफिकुर रहीम ने 21 और महमूदुल्लाह ने 25 रन बनाये। जडेजा ने शाकिब, मुशफिकुर, मोहम्मद मिथुन और मौसादक हुसैन के विकेट लिए।
राज
वार्ता
More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image