Friday, Apr 26 2024 | Time 02:27 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय पारी में धोनी और कार्तिक के अलावा केदार जाधव का रनआउट होना भी टीम के लिये दुर्भाग्यपूर्ण रहा। जाधव क्रीज़ के पास बल्ला लाइन तक पहुंचाने के प्रयास में उसे घसीट रहे थे लेकिन वह कुछ अटक गया और मुजीब उर रहमान ने 19 के स्कोर पर उन्हें रनआउट किया। इसके अलावा लोकेश राहुल(60) पगबाधा हुये जबकि कुलदीप यादव और सिद्धार्थ कौल भी रनआउट हुये।
धोनी ने कहा,“ मैच में कुछ खिलाड़ियों का रनआउट होना अच्छा नहीं रहा। हमें शॉट चयन को लेकर भी ध्यान देना होगा। हम इस दिशा में बेहतर कर सकते थे।” उन्होंने बल्लेबाज़ों के साथ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर भी कुछ असंतोष जताया।
कप्तान ने कहा,“ हम मैच में अपने कई मुख्य खिलाड़ियों के बिना उतरे थे जिससे हम कुछ कमजोर पड़ गये। वहीं यहां फूल स्विंग नहीं थी और ऐसे में हमारे तेज़ गेंदबाज़ों को लेंथ लाइन का ध्यान रखना चाहिये था। हमारे 5 से 6 ओवर वहीं बर्बाद हो गये।”
विकेटकीपर बल्लेबाज़ों ने हालांकि विपक्षी अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन की खुले शब्दों में तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी टीम है जिसने सही मायने में विकास किया है और बहुत लंबा सफर तय किया है। भारतीय खिलाड़ी ने कहा,“ मुझे लगता है कि अफगानिस्तान के खेल में बहुत सुधार हुआ है। वह एशिया कप में शुरूआत से ही लय में खेल रहे हैं और यह काबिलेतारीफ है।”
उन्होंने कहा,“ अफगानिस्तान ने खेल में बहुत तरक्की की है। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और बहुत ही अच्छी फील्डिंग भी दिखाई। इसके अलावा उन्होंने जैसी गेंदबाजी की वह भी प्रभावशाली थी।” भारतीय टीम दुबई में होने वाले फाइनल में अब खिताब के लिये खेलेगी।
प्रीति
वार्ता
More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image